उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के लिए आयोजित होनी वाली प्रवक्ता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.ये परीक्षा 21 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कि जायेगी.वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना एडमिट कॉर्ड आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.अभ्यर्थियों को डाक के द्धारा अलग से कोई एडमिट कॉर्ड नहीं भेजा जाएगा.वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित होगी.