हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में हर साल की तरह इस बार भी 6 अप्रैल को माता राज राजेश्वरी देवी जी की पावन जयंती के मौके पर सत्संग समारोह हुआ.इस सत्संग समारोह में मिशन एजुकेशन के तहत 200 छात्र-छात्राओं को फ्री पाठ्य सामग्री और पानी की बोतल दी गई.इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार अवधेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान और पार्षद मोनिका सैनी ने किया..
इस सत्संग कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया..मंच का संचालन रमेश उपाध्याय द्वारा किया गया.कार्यक्रम के अध्यक्ष महात्मा तारकेश्वरानंद ने माता राजेश्वरी देवी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि माता जी ने सारा जीवन आध्यात्म और ज्ञान के प्रचार में लगा दिया.माता जी दया व करुणा स्वरूपा थीं.ममता और वात्सल्यता उनके स्वभाव की प्रमुख विशेषता थी.वर्तमान में सतापाल जी महाराज भी माता जी के इन्हीं पद चिन्हों पर चलते हुए आध्यात्म-ज्ञान की ज्योति देश-विदेश में फैला रहे हैं..
सत्संग के इस कार्यक्रम में आश्रम के मंत्री रमणीक भाई, प्रबन्धक पवन कुमार और सुशांत पाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे…मातृ स्तुति के बाद सभी मेहमानों, छात्रों और श्रद्धालुओं ने भण्डारे में भोजन-प्रसाद ग्रहण किया.