Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND:महामारी के कठिन दौर में मोहिना सिंह की भावुक अपील
ख़बर शेयर करें

कोरोना महामारी के कठिन दौर में पूर्व एक्ट्रेस और समाजसेवी मोहिना कुमारी सिंह ने लोगों से भावुक अपील की है.मोहिना सिंह ने कहा कि इस कठिन दौर में जो भी लोग सक्षम हैं वो बेसहारा और गरीबों की मदद के लिए आगे आएं..मोहिना ने कहा कि अगर आपके पास पैसे हैं तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीद कर दान कर सकते हैं….जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकेगी.

मोहिना सिंह ने कहा कि महामारी के इस दौर में अस्पतालों में डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ कम पड़ गए हैं.अगर आप किसी डॉक्टर को जानते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं तो आपको आगे आना चाहिए.जीवन रक्षक दवाएं और इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर भी मोहिना सिंह जमकर बरसी हैं…मोहिना सिंह ने कहा कि इस कठिन दौर में भी लोग इंसान की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं.मोहिना ने ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की वकालत की है और कहा है कि मानवता के दुश्मन बेनकाब होने चाहिए और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.मोहिना सिंह ने कहा कि महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया को बेहतर प्रयोग करें.पैनिक पैनिक फैलाने वाले और बकवास कंटेंट से बचें….आपकी एक गलत जानकारी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है.मोहिना सिंह ने लोगों से जीवन बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की..

मोहिना सिंह ने जनता से रक्त दान करने की अपील भी की है.मोहिना ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है.आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है…

मोहिना सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं सोचें की रक्त दान करने से खून कम जो जाएगा.रक्त दान करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें.

मोहिना सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है….इसलिए इसका प्रयोग सकारात्मकता फैलाने के लिए करें.ब्यूरो रिपोर्ट एमआई न्यूज


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG