देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ कोविड टेस्ट घोटाला और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच करने की कोशिश की लेकिन देहरादून पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास से पहले रोक लिया.कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है, जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी रोकने में भी सरकार असफल रही है. युवा सड़कों पर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.CM आवास कूच करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस भवन में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

