Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में सर्जिकल स्ट्राइक करने पहुंचे सतपाल महाराज
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अब बंगाल में बीजेपी की नैया पार लगायेंगे.सतपाल महाराज को बीजेपी आलाकमान ने विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी सौंप दी है.बंगाल चुनाव में सतपाल महाराज स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार करेंगे.उत्तर बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सिलीगुड़ी आश्रम में सतपाल महाराज से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी हाईकमान के निर्णय के बार में बताया जिसमें उऩ्हे बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल से सतपाल महाराज ने उत्तर बंगाल में पार्टी के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा भी की है.सतपाल महाराज पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो कल दार्जलिंग जिले के सुकना के पास सैन्य स्टेशन, सिम्बुलबाड़ी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

सतपाल महाराज ने उत्तर बंगाल परिवर्तन के लिए भाजपा का विजन भी बताया है.सतपाल महाराज का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी अगर सत्ता में आयी तो उत्तर बंगाल में एम्स की स्थापना, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, क्षेत्र में चाय बागानों, सिनकोना गार्डन, वन में रहने वाले निवासियों के लिए पारजा पट्टा जैसे अधिकारों को सुनिश्चित किया जाएगा..सिलीगुड़ी में एक आईटी पार्क की स्थापना भी बीजेपी सरकार करेगी.

आपको बता दें कि हिमालय पुत्र सतपाल महाराज देशभर में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हैं सतपाल महाराज को देश और राज्यों के हर चुनाव में बीजेपी स्टार प्रचारक बनाती है.सतपाल महाराज की चुनाव प्रचार के लिए देशभर में भारी मांग होती है.सतपाल महाराज जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं वहां उन्हें सुनने के लिए रिकॉर्ड भीड़ जमा होती है. सतपाल महाराज का रिकॉर्ड रहा है कि वह जिस भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जाते हैं उसकी जीत भारी मतों से विजयी होता है.साल 2019 में जब लोकसभा के चुनाव हुए थे उस वक्त भी सतपाल महाराज ने देशभर में चुनाव प्रचार के दौरान ही बता दिया था कि मोदी की प्रचंड लहर है और बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG