Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: मसूरी में जनआशीर्वाद रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,70 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की 70 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने रविवार को बहल चौक से सर्वे ऑफ इंडिया तक आशीर्वाद रैली में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मसूरी विधानसभा के लिए 14 घोषणाएं की. जिसमे 3 करोड़ 23 लाख की लागत से मसूरी विधानसभा में सड़कों का निर्माण कार्य और 2 करोड़ 25 लाख की लागत से अनारवाला पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा. मुख्यमंत्री ने सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का डामरीकरण के कार्य का भी ऐलान किया है जिस पर 5 करोड़ 22 लाख का खर्च आएगा.4 करोड़ 89 लाख की लागत के कालीदास रोड का शिलान्यास किया.4 करोड़ 71 लाख की लागत के देहरादून-मसूरी राज्यमार्ग में दिलाराम चौक से कुठालगेट तक बीसी द्वारा मार्ग का सतह सुधार का कार्य, हाथीबड़कला-मालसी मोटर मार्ग तथा स्नोव्यू-झड़ीपानी बार्लोगंज मसूरी मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधारीकरण का लोकार्पण किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही राज्य में भी अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले.

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG