उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’ को लॉन्च किया.राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग और IIT रुड़की ने इस एप को बनाया है.इस एप के माध्यम से भूकंप से पहले चेतावनी मिल जायेगी. उत्तराखंड यह एप बनाने वाला देश का पहला राज्य है, इससे जन सुरक्षा में मदद मिलेगी. इस एप के माध्यम से भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन भी मिल जाएगी.भूकंप अलर्ट के माध्यम से भूकंप से क्षतिग्रस्त संरचनाओं में फंसे होने पर सूचना दी जा सकती है.
उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

