कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के बाद सीएम पुष्कर धामी बुधवार को पहली बार सचिवालय पहुंचे, जहां शासकीय कार्यों को निपटाने से पहले उन्होंने अपने कार्यालय में हवन और पूजन किया.इस दौरान उन्होंने पूरे विधि-विधान से कार्यों की शुरुआत की.
पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने हवन के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
रविवार को पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.उनके साथ 11 बीजेपी विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली