Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव,विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा
ख़बर शेयर करें

सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर चल रही सभी अटकलें समाप्त हो गई हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेगे. चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा सौंपा. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है.इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे. बता दें कि चंपावत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश की थ चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चंपावत पहुंचे…सीएम धामी ने कहा कि उन्हें मां पूर्णागिरी ने बुलाया है..मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत सीट छोड़ने पर कैलाश गहतोड़ी को धन्यवाद भी दिया है.

Tags: , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG