उत्तराखंड में दो दिन से मूसलाधार बारिश का जारी है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रस्तावित केदारनाथ और रुद्रप्रयाग का दौरा स्थगित कर दिया. मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में बैठकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बारिश के बाद प्रदेश के ताजा हालात का अपडेट लिया.मुख्यमंत्री ने अफसरों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये.CM ने अफसरों से कहा कि किसी भी घटना की स्थिति में जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य संचालित किया जाए.रेस्पोंस टाइम को कम से कम किया जाए.कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.जनता को महसूस होना चाहिए कि शासन-प्रशासन को उनकी चिंता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों में पूरा समन्वय हो,किसी तरह का कम्युनिकेशन गैप नहीं हो.मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि अवरूद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द सही किया जाए..यह सुनिश्चित किया जाए कि आपदा प्रभावितों को मुआवजे की धनराशि तुरंत मिले और उन्हें सुरक्षित आवास, भोजन, पेयजल, दवाईयों की उपलब्धता हो. संचार की सुचारू व्यवस्था भी ठीक की जाए.

