Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह बोले-महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनायेगी सरकार
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार महाकुंभ में नीलधारा, चंडीद्वीप में स्थित मीडिया सेंटर में 153 करोड़ की लागत के कुल 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.सभी श्रद्धालु हरिद्वार आकर गंगा में डुबकी लगा सकते हैं मेरा सभी से अनुरोध है कि कुंभ में केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन अवश्य करें.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि कुंभ साधु, संतों, महात्माओं और श्रद्धालुओं का स्नान पर्व है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद समय-समय पर हरिद्वार आकर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ के आयोजन के लिए केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने चंडीघाट स्थित दक्षिण काली मंदिर में आज पूजा-अर्चना कर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रहमचारी से आशीर्वाद भी लिया..इसके पश्चात कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरश्रम से भी आशीर्वाद लिया.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG