Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राज्य के लिए मांगी कई योजनाएं
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा खत्म हो गया है.मुख्यमंत्री ऩे दिल्ली दौरे के तीसरे दिन सबसे पहले उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू जी से शिष्टाचार भेंट की.

उसके बाद मुख्यमंत्री केंद्रीय पंचायती राज, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री Narendra Singh Tomar से भेंट कर राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना में अनुमन्य अनुदान को हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 20% से बढ़ाकर 40% करने का अनुरोध किया.परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य में 10 हजार जैविक क्लस्टरों की अनुमति दी गई थी। पहले चरण में आवंटित 3,900 क्लस्टरों में जैविक कृषि संबंधी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। स्वीकृति के सापेक्ष अन्य 6,100 क्लस्टर आवंटित करने का अनुरोध भी किया.उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में बीजों पर अनुदान अनुमन्य करने एवं गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वर्ष 2021-22 में भी ट्रुथफूल बीजों पर प्रमाणित बीजों के समकक्ष अनुदान दिए जाने का आग्रह किया.इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 16,472 के लक्ष्य का आवंटन ग्राम पंचायतवार एवं श्रेणीवार ‘आवास सॉफ्ट’ में कराने का भी अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से भी मुलाकात की और राज्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया.रेल मंत्री ने दिल्ली-रामनगर कार्बेट ईको ट्रेन की सैद्धान्तिक मंजूरी देते हुए उन्होंने इसे जल्द शुरु करने का आश्वासन दिया है.रुड़की-देवबंद रेल का कार्य शीघ्र पूरा करने, टनकपुर-बागेश्वर और डोईवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री रेलवे लाईन के सर्वे की स्वीकृति देने तथा हरिद्वार-देहरादून रेल लाईन के दोहरीकरण का काम दो फेज में जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन भी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिया है.

सीएम तीरथ सिंह रावत ने नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री Hardeep Singh Puri जी से भी भेंट की और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऋषिकेश, रुड़की व कोटद्वार में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए 32 करोड़ 14 लाख 22 हजार रूपये की राशि जारी करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए 3 क्लस्टर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनाओं के लिए 93 करोड़ 21 लाख रुपए व 8 लीगैसी वेस्ट-पुराने डमप साईट के प्रसंस्करण के लिए 126 करोड़ 53 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया.राज्य सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि आरसीएस योजना के तहत स्वीकृत हैलीपैड मार्ग परिवर्तन व सिंगल इंजन हैलीकाप्टर के प्रयोग की अनुमति दी जाए तथा कुमाऊं क्षेत्र में पवन हंस लिमिटेड द्वारा सप्ताह के सभी दिनों में हवाई सेवाएं प्रारंभ की जाएं.उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को मजबूत किए जाने पर भी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से विस्तार में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया कि पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप को हवाई सेवाओं के लिए अधिक सक्षम बनाने हेतु रनवे की लम्बाई बढ़ाई जाए व पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तातंरित किया जाए.

मुख्यमंत्री केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से भी मिले और उत्तराखंड में पर्यटन से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पर्यटन मंत्री ने IDPL, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है. इसके अंतर्गत IDPL ऋषिकेश में 600 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, होटल, वैलनेस सेंटर इत्यादि बनाए जाने का प्रस्ताव है. पर्यटन मंत्री ने प्रसाद योजना के अंतर्गत गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए डीपीआर भारत सरकार को भेजी दी है। अगले सप्ताह तक इस योजना में 50 करोड़ की स्वीकृति राज्य को मिल जाएगी.नमामि गंगे के अर्थ-गंगा में ऋषिकेश को शामिल करने हेतु संस्तुति राज्य द्वारा की गई है।

मुख्यमंत्री केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मुलाकात की.रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड राज्य सरकार को हस्तांतरित करने और लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु एनबीडब्ल्यूएल द्वारा सहमति प्रदान किए जाने व परियोजना की स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय मंत्री जी को धन्यवाद दिया..मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और शॉल भेंट किया.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG