हरिद्वार महाकुंभ को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोलने के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सवाल उठाए हैं, त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कोविड नियमों में ढील देने का उत्तराखंड सरकार का फैसला घातक हो सकता है,कोरोना महामारी में इस तरह का जोखिम लेना ठीक नहीं है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश के 7 राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को देशभर में 1 दिन में 25 हजार से अधिक कोरोना केस आए हैं. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम उत्तराखंड को महामारी से बचाएं.आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत हरिद्वार के दौरे पर थे.
यहां उन्होंने कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की और पारदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद जलाभिषेक किया.