उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परेड मैदान में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर मंत्री बंशीधर भगत, सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह और जिलाधिकारी देहरादून मौजूद रहे.ये बसें रायपुर सेलाकुई मार्ग पर चलेंगी.सीएम ने परेड मैदान में बने स्मार्ट टॉयलेट का भी उद्घाटन किया है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना में अब तेज़ी से काम हो रहा है.सीएम ने इलेक्ट्रिक बस में बैठकर सचिवालय तक का सफर भी किया.

