उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तरकाशी जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं.मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी को आज लगभग 52 करोड़ 37 लाख रुपए की 26 योजनाओं को जनता को समर्पित किया, जिसमें से 17 करोड़ 41 लाख रुपए की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 34 करोड़ 46 लाख रपपए की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के बड़कोट स्थित जीएमवीएन कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान आईसीयू बेड और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोरोना से ठीक हुए मरीजों का हालचाल भी जाना.
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए किए गए प्रयास की तारपी की.मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है..उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का निरीक्षण करने भी गए यहां उऩ्होंने कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना..
उत्तरकाशी के जिला चिकित्सालय में पीपीई किट पहनकर वहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य का हालचाल भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जाना. मुख्यमंत्री ने सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.