मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का शुभारम्भ किया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा वेबिनार के माध्यम से योग को आम जन तक ले जाने का प्रयास सराहनीय है “देवभूमि” उत्तराखण्ड में ऋषि, मुनियों और योग साधकों द्वारा प्राचीन समय से ही योगाभ्यास किये जाते रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया..योग की वजह से भारत की विश्व स्तर पर अलग पहचान बनी है.