उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के जिला अस्पतालों सहित हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट एवं कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया.CM ने एक Oxygen Generation Plant का शिलान्यास भी किया। इनके द्वारा प्रतिदिन 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि CHC स्तर तक Oxygen Plants लगाये जा रहे हैं. अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्य कर रहे हैं, जबकि 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का काम चल रहा है। इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है.
राज्यभर के अस्पतालों में 5675 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 14349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं.CM ने बताया कि 2494 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 6231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द उत्तराखंड को मिलने वाले हैं.