Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND : नैनीताल में एक साल बाद फिर शुरू हुआ रोप-वे,पहले दिन मुफ्त रहा सफर
ख़बर शेयर करें

सरोवर नगरी नैनीताल में रोप-वे का संचालन फिर से शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण और रिपेयरिंग के कारण रोप-वे का संचालन 22 मार्च 2020 से बंद था. रोप-वे खुलने के पहले दिन लोगों को फ्री में सवारी कराई गई जिसका देशभर से आए पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर फायदा उठाया.रोप-वे खुलने के पहले दिन एक हजार से अधिक लोगों ने इससे सफर किया. आपको बता दें कि रोप-वे से नैनी झील और नैनीताल शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है. इस रोप-वे का संचालन कुमाऊँ मंडल विकास निगम करता है.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG