Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: नैनीताल सांसद अजय भट्ट की मोदी कैबिनेट में एंट्री,राज्यमंत्री पद की शपथ ली
ख़बर शेयर करें

नैनीताल-ऊधमसिंहनगर के बीजेपी सांसद अजय भट्ट की मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री हो गई है.आज दिल्ली में हुए कैबिनेट विस्तार में अजय भट्ट ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.आपको बता दें कि अजय भट्ट को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है.अल्मोड़ा जिले के रहने वाले अजय भट्ट का 1 मई 1961 को रानीखेत में जन्म हुआ था.अजय भट्ट अल्मोड़ा कॉलेज से BA-LLB हैं.अजय 1985 में भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए और अल्मोड़ा जिले के संगठन मंत्री के तौर पर काम किया.अजय भट्ट 1985 में भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई.उत्तरांचल संघर्ष समिति के अजय भट्ट सदस्य भी रहे.अजय भट्ट 1996 से 2007 तक रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे.2012 से 2017 तक उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे.अजय भट्ट को बीजेपी ने 2015 में उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया.विधानसभा की पब्लिक एकाउंट्स कमेटी के चेयरमैन भी अजय भट्ट रहे.2019 में नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से सांसद बने.आपको बता दें कि अजय भट्ट उत्तराखंड सरकार में कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG