Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज का ऐतिहासिक निर्णय,अब ब्लाक प्रमुख लिख सकेंगे विकास खंड अधिकारी की ACR
ख़बर शेयर करें

देहरादून में उत्तराखंड के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान पंचायतों के नव निर्माण के संकल्पोत्सव सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया.इस कार्यशाला में पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए.प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख संगठनों की मांगों पर बड़ा निर्णय लेते हुए सतपाल महाराज ने ब्लॉक प्रमुखों को विकास खंड अधिकारी की ACR लिखने का अधिकार दिए जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया.इसके अलावा सतपाल महाराज ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए दीनदयाल मिनी सचिवालय स्थापित करने का भी ऐलान किया.

सतपाल महाराज ने पंचायतों में व्यवस्था को दुरुस्त करने और जनप्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाने की भी घोषणा की है.सतपाल महाराज ने ऐलान किया है कि प्रत्येक क्षेत्र पंचायत प्रमुख को निजी सहायक के रूप में शासकीय कार्यों को करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर भी दिया जाएगा.

पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की सालों पुरानी कई प्रमुख मांगों का संज्ञान लेते हुए पंचायत मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वर्षों से एक ही विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा. इस कार्यशाला में थराली ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा समते कई जिलों से आए ब्लॉक प्रमुखों ने हिस्सा लिया.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG