Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में खेली गई फूलों की होली
ख़बर शेयर करें

देशभर में रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की धूम है.धर्मनगरी हरिद्वार में भी होली के पावन मौके पर गढ़वाल सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर आश्रम में होली का जश्न मनाया.गढ़वाल सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर आश्रम में स्थापित श्री बद्रीनाथ और वीर हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और फिर फूलों की होली खेली.इस मौके पर प्रेमनगर आश्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि रंगों का त्योहार होली परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना में खुशियां मनाने का समय है.होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.आपको बता दें कि प्रेमनगर आश्रम में महाकुंभ के अवसर पर बद्रीनाथ और वीर हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा स्थापित की गई है….ये धर्म ध्वजा महाकुंभ में देव डोलियों के स्नान से पहले स्थापित हुई है.

24 अप्रैल को हिमाचल और उत्तराखंड की कई देव डोलियां महाकुंभ में स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रही हैं….प्रेमनगर आश्रम में गढ़वाल सभा के कार्यकर्ताओं ने होली का पर्व मनाकर सद्भावना और प्रेम का संदेश दिया.इस मौके पर प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार,महामंत्री रमणीक भाई, गढ़वाल सभा के महामंत्री मुकेश जोशी और कुलदीप रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG