उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और आधायात्मिक गुरु सतपाल महाराज की माता राजेश्वरी देवी की जयंती को पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पॉलीथिन मुक्त भारत के रूप में श्री प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में मनाया गया.प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हाल में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत और उऩकी पत्नी मोहिना रावत ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर के डी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ कपूर जी और पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक विपिन कुमार जी ने भी हिस्सा लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहिना सिंह ने कहा कि माता राजेश्वरी देवी ने जीवनभर आध्यात्मिक जागरण, सद्भावना और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य किया, मोहिना सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन में संकल्प लेना है कि हम पर्यावरण संरक्षण और भारत को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरकेडी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ कपूर ने कहां की हरिद्वार महाकुंभ को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए आरकेडी यूनिवर्सिटी कई कार्य कर रही है.वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुयश रावत ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की बहुत आवश्यकता है.पर्यावरण को बचाने के लिए धरातल पर काम करना जरूरी है.
सुयश रावत ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग बंद हो इसके ज्यादा से ज्यादा कपड़े के थैले का हमें प्रयोग करना चाहिए.इस कार्यक्रम में स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय समन्वयक तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु चमोली, प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, महामंत्री रमणीक भाई और कुलदीप रावत सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.