Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ कौन रच रहा है साजिश ?
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया है.सतपाल महाराज ने साफ कहा कि उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. सतपाल महाराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले जिन कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट बताई जा रही है, उस लिस्ट में उनका नाम नहीं है.केवल झूठी खबरें फैलाकर उऩ्हे बदनाम किया जा रहा है. सतपाल महाराज ने साफ किया है कि उनकी आज तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कभी मुलाकात ही नहीं हुई है.सतपाल महाराज ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता से उन्होंने आजतक संपर्क नहीं साधा है.इसलिए उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की जो खबरें फैलाई जा रही हैं वह पूरी तरह से अफवाह हैं. आपको बता दें कि सतपाल महाराज के बंगाल के दौरे से वापस लौटने के बाद से ही उऩके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थीं. पिछले कई दिन से सोशल मीडिया पर ये खबरें फैल रहीं थी कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.लेकिन आज सतपाल महाराज ने साफ कर दिया है कि जिस पार्टी का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है उस पार्टी में वह क्यों शामिल होंगे.

Tags: , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG