Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ने ज्वॉइन की इंडियन आर्मी, ‘लेफ्टिनेंट’ बनीं
ख़बर शेयर करें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल इंडियन आर्मी में ऑफिसर बन गई हैं.ओटीए चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग के बाद निकिता ने भारतीय सेना में ‘लेफ्टिनेंट’ के पद पर ज्वॉइन किया है.शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद निकिता अधिकारी बनीं. लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर उनको बधाई दी.

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट निकिता ने 2020 में प्रयागराज में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी.निकिता के पति मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे.इसके बाद से ही निकिता ने देश सेवा करने की ठान ली और 29 मई 2021 को उनका सपना पूरा हो गया.

आपको बता दें कि शादी के 9 महीने बाद ही मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए थे.जब शहीद मेजर ढौंडियाल का शव तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया था तब अंतिम दर्शन में उनकी पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी, वह तस्वीर देशभर में चर्चा का विषय बनी थी.
2019 की तस्वीरें
बताया जा रहा है कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर निकिता ढौंडियाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएंगी.वहीं निकिता को ‘लेफ्टिनेंट’ बनने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बधाई दी है.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG