हरिद्वार जिले के शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए श्री प्रेमनगर आश्रम ने अपने परिसर को कई सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार को समर्पित कर दिया है.प्रेमनगर आश्रम परिसर में स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से हजारों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है..स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डॉ प्रदीप नौटियाल के नेतृत्व में श्री प्रेमनगर आश्रम के परिसर में टीकाकरण का काम कर रही है.अभीतक बाहदराबाद विकासखंड में चालीस हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है.
कोविड वैक्सीनेशन के दौरान श्री प्रेमनगर आश्रम स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दे रहा है.प्रेमनगर प्रबंधन के लोग आश्रम में पानी, बैठने की व्यवस्था और मास्क वितरित कर जनता की सेवा में जी-जान से लगे हुए हैं..इस दौरान प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार और महामंत्री रमणीक भाई पूरी व्यवस्था को संभालते हैं.