सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार महेश जीना ने पर्चा भर दिया है.महेश जीना के नामांकन के समय उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी,प्रदेश महामंन्त्री संग़ठन अजेय, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य,विशन सिंह चुफाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट्ट,जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है.बीजेपी के उम्मीदवार महेश जीना सुरेंद्र जीना के भाई हैं.ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब बीजेपी उपचुनाव में सहानुभुति कार्ड खेल रही है.आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह और पिथौरागढ़ से मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर उनकी पत्नी चंद्रा पंत को बीजेपी चुनाव लड़वाकर जीता चुकी है.आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 2 मई को नतीजें आयेंगे.