सल्ट विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार गंगा पंचोली ने नामांकन भर दिया है.गंगा पंचोली के नामांकन के समय उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल, द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट, विधायक हरीश धामी समेत भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद.
आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी में महेश जीना और कांग्रेस की गंगा पंचोली की बीच कड़ा मुकाबला होगा.गंगा पंचोली 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और बहुत कम अंतर से हारी थीं.गंगा पंचोली को हरीश रावत का करीबी माना जाता है