उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की. और कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन और चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ के राहत पैकेज देने की घोषणा का पर आभार जताया.विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 200 करोड़ के राहत पैकेज से निश्चित रूप से राज्य में पर्यटन, होटल, परिवहन समेत पर्यटन की अन्य गतिविधियों से जुडे व्यवसायियों के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी.स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये किसी भी सरकार की तरफ से दिया गया अब तक का सर्वाधिक राहत पैकेज है.

