भारतीय जनता पार्टी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया.इस दौरान सतपाल महाराज ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.सतपाल महाराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रदेश में कई विकास कार्य किए.जबकि वर्तमान में कई विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है.सतपाल महाराज ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की दृष्टि से दो बड़ी झील परियोजनायें दी हैं.जिससे आने वाले समय में यहां के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा.
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने एकेश्वर मण्डल के कई गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करके अपने पति सतपाल महाराज के लिए जनता से वोट मांगे..अमृता रावत ने जनता को सतपाल महाराज के द्वारा क्षेत्र मे किए गए काम बताए..
वहीं सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय रावत ने सतपुली मण्डल में जनसंपर्क किया.और जनता से अपने पिता को वोट देने की अपील की.इस दौरान सभी स्थानों पर बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.