Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज बोले-उत्तराखंड में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी,कुमाऊं में जल्द शुरू होंगे 3 नए प्लांट
ख़बर शेयर करें

कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं…जिनमें जल्द ही ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा…पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी कीमत में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.कोरोना संक्रमित लोगों को सरकार हर संभव मदद पहुंचाएगी.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। इसकी आवश्यकता को देखते हुए प्रदेशभर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.प्रदेश में ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन उत्पादन के संयंत्र लगाए जा रहे हैं.सतपाल महाराज के मुताबिक काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में डीआरडीओ की ओर से मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जो 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा.बजाज कंपनी की ओर से खटीमा में 400 लीटर प्रति मिनट और मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में 1000 लिटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है.खटीमा में इस माह के अंत तक और मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में 15 जून तक ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.सतपाल महाराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बेवजह अपने घर में ऑक्सीजन सिलेंडर को न रखें.आवश्यकता पूरी होने के बाद सिलेंडर लौटा दें, जिससे वह सिलेंडर किसी जरूरतमंद मरीज के काम आ सके. सतपाल महाराज ने अफसरों को कहा है कि महामारी में ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG