उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून में संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग, कुम्भ मेला और पुलिस विभाग के अफसरों के साथ एक बड़ी बैठक की..इस बैठक में देव डोलियों के कुम्भ स्नान की सभी तैयारियों को भव्य रूप देने पर चर्चा हुई.सतपाल महाराज ने देव डोलियों के कुम्भ स्नान की विरासतीय शोभा यात्रा को ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक सभी जगह व्यवस्थाएं करने के आदेश अफसरों की दिए हैं.सतपाल महाराज ने अफसरों से कहा है कि देव डोलियों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के आने-जाने, मंच,पंडाल,जलपान और भीड़ प्रबन्धन की व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.सतपाल महाराज ने अफसरों को ऋषिकेश और हरिद्वार में विरासतीय शोभायात्रा के दौरान देव डोलियों और श्रद्धालुओं पर हेलिकाप्टर से फूलों की बारिश करने का आदेश भी दिया है.आपको बता दें कि प्राचीन काल से ही देवी-देवताओं की देव डोलियां महाकुम्भ के दौरान हरिद्वार में स्नान करने आती रही हैं.इस दौरान बडी संख्या में भक्तगण देव डोलियों के दर्शन करते हैं..इसी पराम्परा के अनुसार हरिद्वार महाकुम्भ में भी देव डोलियं स्नान के लिए पहुंच रही हैं.लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा की शुरुआत 24 अप्रैल को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से होगी.
देहरादून में हुई इस बैठक में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, स्वामी प्रकाशानंद, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, महानिदेशक संस्कृति विभाग आशीष चौहान समेत कई अफसर मौजूद रहे.