Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज का एक और बड़ा फैसला,अब जिलापंचायत अध्यक्ष लिख सकेंगे CDO की ACR
ख़बर शेयर करें

पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सतपाल महाराज ने जिला पंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारियों और अपर मुख्य अधिकारी की ACR लिखने का अधिकार दे दिया है.सतपाल महाराज ने इस बात का ऐलान रामनगर के ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट में 73वें संविधान संशोधन के तहत त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं को सम्पूर्ण अधिकार हस्तान्तरण विषय पर प्रदेश के सभी जिलों से आये जिलापंचायत अध्यक्षों की बैठक में लिया..पंचायतराज मंत्री सतपाल महाराज ने ज़िला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा और दूसरी सुविधाएं भी दिए जाने के बारे में जल्द निर्णय लेने की बात भी कही है..सतपाल महाराज ने कहा कि इस संबंध मे शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा.

पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायत क्षेत्रों में साफ़ सफ़ाई ठीक रखने, पेयजल स्रोतों को पुनर्जीवित करने, उनके संरक्षण करने,  बाल हितैषी पंचायत बनाने,  आजीविका समवर्धन सहित सतत विकास लक्ष्यों के सभी 17 लक्ष्यों को प्राप्त करने के सम्बंध में सक्रिय और समयबद्ध तरीक़े से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.साथ ही उन्होने पंचायतों के आय के स्रोत बढ़ाने और ऐसी परियोजनाओं के निर्माण के निर्देश दिए जिससे ज़िला पंचायतों की आय बढ़ सके.सतपाल महाराज ने कहा कि इसके लिए किसी सरकारी विभाग के भूमि के हस्तांतरण की आवश्यकता होगी तो उसको भी किया जाएगा.

रामनगर में हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, मधु चौहान सहित 11 जिला पंचायतों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे.

Tags: , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG