पौड़ी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चौबट्टाखाल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. तीरथ सिंह रावत ने जनता से सतपाल महाराज को वोट देने की अपील की.तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस ने शराफ माफिया को टिकट देकर अपने इरादे जाहि कर दिए हैं.कांग्रेस इस क्षेत्र में शराब की नदियां बहाने की तैयारी में है.जबकि भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र संत एवं आध्यात्मिक गुरु को अपना प्रत्याशी बनाया है..जिनकी सोच हमेशा उत्तराखंड के विकास एवं समृद्धि की रही है…
वहीं बीजेपी के चौबट्टाखाल प्रत्याशी सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पोखड़ा मण्डल के देवराड़ी, असलोट, पडियार गांव, कमेडी में जनसम्पर्क करके अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताया.सतपाल महाराज ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण ही आज उत्तराखंड सहित हमारे क्षेत्र का विकास संभव हो पाया है.सतपाल महाराज ने कहा कि हमने उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाना है ताकि लोग देवभूमि में आकर यहां से संस्कार लेकर जाएं, यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.