Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज की दरियादिली, प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए दी जगह
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक कोरोना महामारी से कोहराम मचा हुआ है.राज्य सरकार की व्यवस्थाएं कम पड़ गई हैं.ऐसे में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दरियादिली दिखाई है.सतपाल महाराज ने ने अपने प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए जगह दे दी है.200 बेड के इस क्वारंटीन सेंटर का उद्घाटन आज खुद सतपाल महाराज ने किया.इस मौके पर हरिद्वार जिले के कई विधायक मौजूद रहे.सतपाल महाराज ने कहा कि महामारी के समय प्रेमनगर का क्वारंटीन सेंटर मरीजों के इलाज के लिए वरदान साबित होगा.आपको बता दें कि हरिद्वार में कोरोना के हजारों मरीज हैं.काफी समय से इस क्वारंटीन सेंटर की डिमांड की जा रही थी.क्योंकि प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार के बीचोंबीच है और यहां हर तरह की सुविधा मौजूद है.आपको बता दें कि 200 बेड के इस क्वारंटीन सेंटर में मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस और मरीजों के खाने-पीने के लिए फ्री में व्यवस्था सतपाल महाराज की तरफ से रहेगी.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि महामारी के इस कठिन दौर में सबको मिलजुल कर काम करना है और गरीब-असहायों की सेवा करनी है.सतपाल महाराज ने लोगों से सही तरीके से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और टीकाकरण के लिये आगे आने की अपील भी की है.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG