उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचकर उत्तराखंडी लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली के परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना सतपाल महाराज ने लोक कलाकार प्रकाश मोहन की पत्नी और दामाद को व्यक्तिगत रूप से इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया.महाराज ने कहा कि प्रकाश मोहन गढ़वाली को उत्तराखंड संस्कृति विभाग से भी हर संभव मदद दी जायेगी.सतपाल महाराज ने हिमालयन हॉस्पिटल प्रशासन से कहा कि प्रकाश मोहन गढ़वाली के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज को सोमवार को जैसे ही पता चला कि लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली स्वास्थ्य खराब होने के कारण जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने तत्काल उसी समय हिमालयन अस्पताल में उनकी देखरेख कर रहे उनके दामाद राजकुमार से फोन पर बात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.इतना ही नहीं सतपाल महाराज ने तत्काल संस्कृति विभाग के महानिदेशक आशीष चौहान से बात कर विभाग से उन्हें मदद दिए जाने का भी निर्देश दिया.