Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल की जनता को दिया करोड़ों की योजनाओं का तोहफा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन, लोक निर्माण और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसबा चौबट्टाखाल को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा जनता को दिया है…सतपाल महाराज ने बाजार से इठुण गांव तक 1 करोड़ 14 लाख से अधिक की लागत से निर्मित 2 किमी लंबे मोटर मार्ग का लोकार्पण किया..सतपाल महाराज ने विकासखंड पाबौ में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के बैठने के लिए विधायक निधि से खऱीदे गए फर्नीचर का वितरण किया और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी महिलाओं को बांटी..सतपाल महाराज ने नाबार्ड योजना के तहत एकेश्वर विकासखंड के मासौं में 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया..

महाराज ने मासौं से मासौं इंटर कॉलेज तक डेढ़ किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग का भी शिलान्यास किया.सतपाल महाराज ने कहा कि हमने कोरोना काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरुआत की है…लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर एकेश्वर के ब्लॉक प्रमुख नीरज पाथरी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष दलबीर सिंह एवं पाबौ के ब्लाक प्रमुख मुकेश कण्डारी सहित सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG