कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनका परिवार और उनकी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति देशभर में बढ़चढ़कर लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं…सतपाल महाराज ने आज अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपनी तरफ से दिए हैं….इनमें से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सतपुली, एक नौगांवखाल और एक पोखड़ा को मिला है…सतपाल महाराज ने इसके साथ ही 100 पल्स ऑक्सीमीटर और 100 थर्मल स्कैनर भी चौबट्टाखाल को दिए हैं…पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर आशा वर्कर्स को दिए जायेंगे…जो गांव-गांव में जाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच करेंगी..अगर किसी को बुखार है तो आशा वर्कर्स उसकी सूचना प्रशासन को देंगी ताकि सही समय पर उस व्यक्ति का इलाज किया जा सके..सामान वितरण के समय सतपाल महाराज के साथ उनके बेटे सुयश रावत और उनकी बहू मोहिना सिंह भी मौजूद रहीं.सतपाल महाराज ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को बुखार आता है तो उसकी सूचना समय से दी जाए ताकि इलाज हो सके….सतपाल महाराज ने सभी से जांच टीम को सहयोग करने की गुजारिश भी की है..महाराज ने कहा है कि बीमारी को छुपाएं नहीं बीमारी छिपाने से भयंकर रूप लेती है..सतपाल महाराज ने अपील की है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखें…..ताकि कोरोना से जंग जीती जा सके…