Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने हेरिटेज हिमालयन कार रैली को दिखाई हरी झंडी,कहा-पर्यटन और आर्थिकी मजबूत होगी
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 31 साल बाद आज हेरिटेज हिमालयन कार रैली का आगाज हुआ.इस रैली को पर्यटन मंत्री सतपाल सतपाल महाराज और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और होटल वेलकम द सवाय के डायरेक्टर किशोर कुमार काया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हिमालयन कार रैली से उत्तराखंड के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. सतपाल महाराज ने कहा कि चार दशक के बाद एक बार फिर हिमालयन कार रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों और विदेशों से भी लोगों ने प्रतिभाग किया है, जिससे प्रदेश में पर्यटन और आर्थिकी मजबूत होगी.सतपाल महाराज ने कहा कि शीतकाल में पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो जाती है लेकि ऐसे आयोजनों से पहाड़ में पर्यटक रुख करेंगे. साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.महाराज ने कहा कि देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले लोग उत्तराखंड के पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर लुत्फ उठाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कैरवान सर्किट जल्द प्रदेश के अनेक हिस्सों में बनाने जा रही है.मसूरी में आयोजित हिमालयन कार रैली ने कुछ पुराने दोस्तों को आपस में मिलने का मौका भी दिया.. इस हिमालयन कार रैली में 92 से अधिक विंटेज कारें शामिल हुईं. जिसमें 4 कारें क्लासिक कार हैं. 1950 और 1960 के दशक की दो इटैलियन फियेट कारों के साथ दो फॉक्सवैगन की बीटल भी शामिल थीं. इसके साथ ही रैली में मॉडर्न कंटेम्पररी कारों को भी शामिल किया गया था. आयोजनकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि अगले साल सरकार के प्रयास से हिमालयन कार रैली 2.0 का आयोजन किया जाएगा.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG