उत्तराखंड में मॉनसून आने से पहले ही प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महराज अपना होमवर्क पूरा करने में जुटे हुए हैं..सतपाल महाराज ने गुरुवार को हरिद्वार जिले के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय सर्वे किया..सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा के लिए किए गये कार्यों का भी निरीक्षण किया.आपको बता दें कि सतपाल महाराज मॉनसून से पूर्व बाढ़ सुरक्षा से संबंधित तैयारियों के संबंध में कई बार सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं.सतपाल महाराज ने दावा किया है कि सिंचाई विभाग द्वारा पूरे उत्तराखंड में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.राज्यभर के अंदर जगह-जगह मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है.
सतपाल महाराज ने कहा कि मॉनसून के समय संवेदनशील स्थलों पर तात्कालिक बचाव हेतु वायरक्रेट और ईसी बैग में रेत भरकर पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है..हरिद्वार में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण के मौके पर सतपाल महाराज के साथ क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता जयपाल सिंह, अधिशासी अभियंता डीके सिंह और भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

