उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के बीरोंखाल में स्थित पंचपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयानन्द भारती की 141 वीं जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.सतपाल महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में कर्मवीर जयानन्द भारती जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता..सतपाल महाराज ने उनकी जयंती पर हर साल लगने वाले प्रसिद्ध मेले को राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया.
सतपाल महाराज ने जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी. इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

