Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने केंद्र सरकार से हरिद्वार के लिए फिर मांगा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली में देशभर के सभी राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक हुई…केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बैठक की अध्यक्षता की.उत्तराखंड की तरफ से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हिस्सा लिया.सतपाल महाराज ने इस बैठक में सी-प्लेन और ब्लिंप पॉलिसी बनाए जाने की बात कहते हुए नैनी सैनी एयरपोर्ट को अपग्रेड करने की मांग की…सतपाल महाराज ने गौचर एवं चिन्यालीसौड़ को भी अपग्रेड करने की मांग की ताकि यहां पर 72 सीटर विमान उतर सकें.सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार टिहरी, नानक सागर और दूसरी झीलों में सी-प्लेन उतारना चाहती है.इसलिए भारत सरकार इसके लिए जो पॉलिसी बना रही है उसे तुरंत बनाए.जिससे उत्तराखंड में जल्द ही सी-प्लेन की सेवाएं प्रारंभ हो सकें. सतपाल महाराज ने कहा कि जोशीमठ और धारचूला में बनने वाले आरसीएफ हेलीपैड को ही हेलीपोर्ट बनाना है इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से वार्ता चल रही है.वह चाहते हैं कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय थी इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करें..सतपाल महाराज ने इस कॉन्फ्रेंस में हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग को भी प्रमुखता से रखते हुए कहा कि हरिद्वार हिंदू आस्था का एक प्रमुख केंद्र है.जहां पर देश-विदेश से लोग आते हैं..इसके अलावा मेडिटेशन, योगा, चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन स्थलों तक भी वह आना चाहते हैं..लेकिन सीधी फ्लाइट ना होने के कारण वह उत्तराखंड नहीं आ पा रहे हैं..इसलिए हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत है.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG