उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र घुत्तू में आयोजित खतलिंग पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन किया.इस मौके पर सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास मेले को राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया.पर्यटन मंत्री ने टिहरी जिले के विकास के लिए करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.सतपाल महाराज ने घनसाली में लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाऊस बनाने के साथ ही सहस्त्रताल, खतलिंग ग्लेशियर को पर्यटन मानचित्र पर विकसित करने की भी घोषणा की.
खतलिंग पर्यटन विकास मेले के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जहां एक ओर उच्च माध्यमिक विद्यालय घुत्तू की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी..वहीं लोक गायक किशन महिपाल के गढ़वाली गीतों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया..इस मौके पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.