उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है.इस नई वेबसाइट के जरिए एक क्लिक पर ही पर्यटकों को सभी जानकारी उपलब्ध होगी.खास बात ये है कि ये वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपडेट जानकारी देगी.उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी अब एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होने की वजह से देश-विदेश के सैलानियों को KMVN और GMVN की वेबसाइट को नहीं खंगालना होग.
नई बेबसाइट में जहां पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी मिलेगी…वहीं गाइड और ट्रेवल ऑपरेटर की सूची भी उपलब्ध है और यात्रा करने वालों के लिए लाइव चार्ट की सुविधा भी मिलेगी.उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए अब लोगों को अलग-अलग वेबसाइट पर नहीं जाना होगा.
इस नई वेबसाइट के जरिए देसी-विदेशी पर्यटकों के सामने राज्य के पर्यटन की नई तस्वीर पेश की जाएगी.इस वेबसाइट पर पर्यटकों को बेहतर और उपयोगी जानकारी भी मिलेंगी. बुकिंग से लेकर दूसरी व्यवस्थाओं के लिए भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.