पौड़ी जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ महाकालिंका मंदिर पौड़ी गढ़वाल-अल्मोड़ा के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन हो गया है.मूर्ति स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज रहे.एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने लोक कलाकारों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं.सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग एक पहचान पत्र जारी करेगा.इस पहचान पत्र में कलाकार का आधार नंबर, आय और दूसरे सभी प्रकार के विवरण मौजूद रहेंगे. इस पहचान पत्र के आधार पर संस्कृति विभाग उत्तराखंड कलाकारों का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा भी करायेगा..संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कलाकारों को उनकी श्रेणी और कला के अनुसार श्रेणीबद्ध करने का ऐलान किया है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ में महा काली का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है..इस शक्तिपीठ में मां कालिंका का बहुत ही प्राचीन मंदिर है..यहां पर तीलू रौतेली ने मां भगवती की उपासना की थी..तीलू रौतेली जब-जब भी युद्ध को जाती थी उससे पूर्व वह यहां पर पूजा अर्चना किया करती थी..इसलिए यह प्राचीन शक्ति केन्द्र अटूट श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र भी है…इस कार्यक्रम के दौरान लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा, बिशन सिंह हरियाला ने शानदार लोकगीतों की प्रस्तुतियों देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

