Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने नैनीताल जिले को 19 करोड़ 44 लाख 52 हजार की सौगात
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल जिले को 19 करोड़ 44 लाख 52 हजार की सौगात दी है..सतपाल महाराज ने नैनीताल जिले में PWD, पर्यटन और सिंचाई विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.महाराज ने मंगलवार को नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी भारत सरकार और संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के सहयोग से राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारम्भ किया..इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत भी मौजूद रहीं.राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ललित कला अकादमी को उत्तराखण्ड में भी जल्द स्थापित किया जायेगा..इसके लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है.सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना है ताकि यहां के कलाकारों को विश्व में एक मंच मिल सके..सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड के वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊ हमारी विरासत हैं और उनको बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है उन्होने कहा कि ढोल-दमाऊ कार्यशाला का वृहद आयोजन कर उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.सतपाल महाराज ने कार्यक्रम में चन्द्र सिंह गढ़वाली और जयनन्द भारती को भी याद किया और कहा कि इन महान विभूतियों की संस्कृति को भी हमें बचाये रखना है.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG