विशेषज्ञों की माने तो आने वाले कुछ समय बाद भारत में कोरोना की तीसरी लहर का संकट आने वाला है…इससे पहले तीसरी लहर के हर संकट से निपटने के लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए..\साथ ही टीकाकरण और कोरोना जांच को बढ़ाने पर जोर दिया.पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने एलोपैथिक चिकित्सालय, सिवाल पाबो में डॉक्टर की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर न होने पर नाराजगी जताई.जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कोटद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डॉक्टरों की तैनाती कोटद्वार के अस्पताल में की गई है.कोटद्वार में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद एलोपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी.पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोविड की रिर्पोट समय से नहीं मिल रही है उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड की रिर्पोट लोंगों को समय से उपलब्ध कराई जाये.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों को आदेश दिया है कि पाबो ब्लॉक के चम्पेश्वर और सिवाल उप केंद्रों में कोरोना जांच बढ़ाई जाए.साथ ही क्वारंटीन केंद्रों में शौचालय, बिजली, पानी और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाई..पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों से जुड़े छोटे-बड़े व्यापारियों समेत तीर्थ पुरोहितों को कोरोना का टीका लगाया जाए..साथ ही पौड़ी के लोगों को टीकाकरण और कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया जाए.सतपाल महाराज ने अफसरों से कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की स्थिति को देखने के लिए आशा वर्कर्स की सेवाएं ली जाएं.पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार से पांच बेड की व्यवस्था बनाई जा रही है.जहां पर कम लक्षण वाले मरीजों को रखा जा सकता है.

