Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने पोखड़ा में शहीद सैनिकों के परिजनों का किया सम्मान
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौखड़ा ब्लॉक मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया.सैनिक कल्याण विभाग ने यह सम्मान समारोह रखा था.इस सम्मान समारोह में द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक देश के लिए शहीद हुए रिखणीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, बीरोंखाल और एकेश्वर के 56 सैनिकों के परिजनों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ताम्र पत्र देकर और शॉल ओढा़कर सम्मानित किया..इस अवसर पर सतपाल महाराज ने सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडाउन की साज-सज्जा और फर्नीचर के लिए 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की.शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान समारोह में बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि शहीदों के परिजनों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है..हमें शहीद सैनिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम जो भी कार्य करें राष्ट्र निर्माण की भावना से करें.कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली धनराशि के चेक भी स्थानीय लोगों को वितरित किये..सतपाल महाराज ने स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करने के साथ अच्छा रिजल्ट देने वाले विधानसभा क्षेत्र स्थित इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण और संचालन सूबेदार भारत भूषण बलूनी ने किया..

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG