डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड की दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है….दावा किया जा रहा है कि ये दवा बेहद कारगर साबित हो सकती है….DRDO के मुताबिक 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के जल्द ठीक होने में मदद करने के साथ-साथ ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है..इस अभियान की सफलता के लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अभियान से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को फ़ोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं…पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह दवा कोरोना वायरस के उपचार में कारगर सिद्ध होगी और हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे…हम जीतेंगे, महामारी हारेगी…सतपाल महाराज ने कोरोना के उपचार के लिए दून में ऑक्सीजन उत्पादन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है…जिससे प्रदेश भर के लोगों को राहत मिल सके और कोरोना मरीजों का जल्द उपचार किया जा सके.सतपाल महाराज का कहना है कि देहरादून स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री में पहले नाइट्रोजन गैस का उत्पादन किया जाता था, लेकिन वर्तमान में उत्पादन बंद है..ऐसे में संकट के इस समय में ओएलएफ में ऑक्सीजन का उत्पादन कर कोरोना मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकता है..सतपाल महाराज ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए सतपाल महाराज ने राजनाथ सिंह से मांग करते हुए कहा कि दून में जल्द ऑक्सीजन उत्पादन और ऑक्सीजन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाए…