वशिष्ठ आश्रम घनसाली टिहरी के स्वामी प्रकाशानंद जी ने रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है और कहा है कि होली का त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए.स्वामी प्रकाशानंद जी ने हरिद्वार महाकुंभ में आए सभी साधु-संतों के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम किया है…स्वामी जी ने सभी भक्तों, साधकों और शिष्यों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी हैं..स्वामी जी ने कहा है कि रंगों का त्योहार होली परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना में खुशियां मनाने का समय है…होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
आपको बता दें कि स्वामी प्रकाशानंद जी पिछले 21 साल से उत्तराखंड में कठिन तपस्या कर रहे हैं..स्वामी जी, वशिष्ठ आश्रम अकोढ़ी घनसाली में रहते हैं.नारायण दत्त श्रीमाली जी को अपना सद्गुरु मानने वाले स्वामी प्रकाशानंद जी ज्ञान का प्रकाश देशभर में फैला रहे हैं.स्वामी प्रकाशानंद जी सभी के कल्याण की कामना करते हैं…स्वामी जी का मंत्र है कि निरोग, सुखी और संपन्न रहकर ही आप दूसरों का भी कल्याण कर सकते हैं.