Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: टीम मुख्यमंत्री में शामिल हुए IPS अभिनव कुमार,अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का संभाला कार्यभार
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री स्टाफ में शामिल किया है. अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अभिनव कुमार ईमानदार और अनुभवी अफसर हैं.1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. एक साल बाद ही 1997 में उन्होंने उत्तराखंड आईपीएस कैडर चुन लिया, जिसके बाद उन्होंने लंबे समय तक उत्तराखंड में सेवाएं दी. अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों में एसएसपी के पदों पर रह चुके हैं. वह तकरीबन पिछले एक दशक से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात थे और इसी साल उत्तराखंड वापस आए थे और आईजी से प्रोमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर हैं. इसके साथ ही उनके पास पुलिस हेड क्वार्टर में मुख्य प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी है…

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG